Skip to contentपहला विधि :
समाग्री :-
1. कटे हुए आम
2. सरसो
3. हल्दी
4. मैथि बीज
5. सौफ
6. मिर्च पावडर
7. नमक
8. सरसो का तेल

- सबसे पहले मैथी बीज को 1kg आम के लिए40-50 ग्राम मैथी बीज को लेकर अच्छे से पीसकर पाउडर बना ले।
- फिर इस मैथी पाउडर के साथ सरसो, हल्दी, सौफ, पीसी मिर्च तथा नमक को मिक्स कर मसाला तैयार कर ले।
- फिर इस मिक्स मसाला को कटे हुए आम पर डालकर उस पर सरसो का तेल से अच्छी तरह मिश्रण कर ले और इस तरह अचार बनकर रेडी हो जाएगा।
- नमक को स्वाद अनुसार और भी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले।
- फिर उसे डिब्बे में डालकर थोडा तेल डालकर अच्छे से डिब्बे को हिलाकर मिक्स करे।

दूसरा विधि :
सामग्री :-
- सेंधा नमक
- जीरा
- धनिया
- काली मिर्च
- बड़ी इलाची
- लोंग और दालचीनी
- हींग
- सौफ
- इमली पाउडर

- सेंधा नमक,जीरा,धनिया,काली मिर्च,बड़ी इलाची,लोंग और,दालचीनी,हींग ,सौफ, इमली पाउडर इन सभी को एक -एक चम्मस लेकर इसको सभी को ग्रंडिंग कर ले।
- फिर इस मिक्स मसाला को 1-1.5kg आम में तेल मिलाकर मिक्स कर ले।
- थोडा नमक को स्वाद अनुसार और भी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले।
- फिर उसे डिब्बे में डालकर थोडा तेल डालकर अच्छे से डिब्बे को हिलाकर मिक्स करे,इस प्रोसेस को 10 -15 दिन सुरवात के दिनों में करना है।