Skip to content
नींबू के खास उपयोग :नींबू का पेय पदार्थ में सरबत, सिकंजी, गन्ने के जूस में भी डाला जाता है।
स्वास्थ्य लाभ में नींबू विटामिन C के भरपूर होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढता है।
गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है।

साथ ही साथ शरीर के विषैले पदार्थ को निकालने में मदद कारगर है।
खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए रस को थोड़ा डाला जाता है, तथा चाट, दाल, सब्जी आदि में डालकर खाया जाता है।
अगर कपड़े में बहुत ही गंदे दांगो को हटाने में किया जाता है।
नींबू के आचार भी ही गुणकारी होता है।
गले के खरास के भी नींबू और नमक मीला पानी को गला साफ किया जा सकता है।
नींबू लो बी. पी./ हाई बी. पी. के लिए कारगर है।